आगरा: जोनल पार्क शास्त्रीपुरम और दहतोरा क्लब सेमी फाइनल में, 18 को होगा कड़ा मुकाबला

विविध

शास्त्रीपुरम में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंजू वार्ष्णेय ने किया शुभारंभ, मंच पर सिर्फ मातृशक्ति रहीं

आगरा। शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति, आगरा (पंजीकृत) द्वारा आयोजित विशाल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट मंदबुद्धि संस्थान के बराबर मैदान,शास्त्रीपुरम में शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि, समिति की अध्यक्ष एवं पार्षद मंजू वार्णेय ने बैटिंग और संचिता तरुण कुमार ने बॉलिंग करके की। जोनल पार्क शास्त्रीपुरम और दहतोरा क्लब सेमी फाइनल में जगह बनाईष। 18 को होगा फाइनल के लिए कड़ा मुकाबला होना है।

अम्पायर सुनील शर्मा और प्रवीन वर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने तिरंगा के साथ मार्चपास्ट किया। श्रीमती वार्ष्णेय ने सलामी ली। उन्होंने कहा कि यही खिलाड़ी प्रदेश और देश के लिए खेलेंगे। हमें अपने युवाओं पर गर्व है। नीलम अग्रवाल, अनीता शिवहरे, सीमा सिंह, रेखा सिंह, शिवकांति सिंह, इंदिरा पंवार, संचिता तरुण कुमार, इन्दु सिंह, लता शर्मा, अनीता भदौरिया ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। खास बात यह रही कि मंच पर सिर्फ मातृशक्ति की विराजमान रही।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के महासचिव डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि क्रिकेट तो महाभारत काल से है। भगवान श्रीकृष्ण ने ऐसा शॉट मारा था कि गेंद सीधे यमुना में चली गई थी। रिवोल्यूशन एकेडमी के डॉ. लाखन सिंह ने सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन सिंह चाहर, राजवीर सिंह, सुनील शर्मा, तरुण कुमार, आरएन कृष्ण कुमार सिंह, सतीश गौतम, आरएन मुदगल, जीएस कुशवाहा एडवोकेट, अभयपाल सिंह, अंकित भदौरिया आदि ने चन्द्र प्रकाश राजपूत (भूदेवी डिपार्टमेंटल स्टोर) राजेश कुमार (गायत्री सेल्स), योगेश कुमार अग्रवाल (बांके बिहारी हार्डवेयर) पवन लवानिया, अजय सिकरवार, डॉ. एमपी तिवारी, रेखा सिंह वीरेश राठौर (बजरंग डेयरी), ऋषभ गोयल (आरके एंड कंपनी), जितेन्द्र गौतम (नगर निगम), मुन्नालाल राजपूत, कपिल यादव, प्रशांत गुप्ता (गुप्ता कंप्यूटर) का सम्मान किया गया। भजनलाल प्रधान ने आभार प्रकट किया।

पहला मैच दहतोरा क्लब और संजय क्लब के बीच हुआ। दहतोरा क्लब के कप्तान चंन्द्र प्रकाश राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाए। संजय क्लब की टीम 62 रन पर आउट हो गई। दहतोरा क्लब के बृजेश सर्वाधिक 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच जोनल पार्क शास्त्रीपुरम और निशांत वॉरियर्स के बीच हुआ। निशांत वॉरियर्स के कप्तान निशांत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। पूरी टीम 83 रन पर आउट हो गई। जोनल पार्क की टीम ने छह विकेट खोकर 84 रन बनाए और जीत हासिल की। जोनल पार्क शास्त्रीपुरम टीम के शिवा को मैन ऑफ द मैच रहे।

तीसरा मैच एफ जे स्टोर्म और ब्रेकर्स के बीच हुआ। एफजे टीम ने टीम ने बॉलिंग करते हुए ब्रेकर टीम को 54 रन पर पर समेट दिया। एफजे की टीम ने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। प्रमोद 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।

चतुर्थ मैच दयालबाग वॉरियर्स और स्कॉर्पियन के बीच हुआ। दयालबाग की टीम ने पहले खेलते हुए 70 रन बनाए। जवाब में स्कॉर्पियन ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। स्कॉर्पियन के विकास 40 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

18 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे सेमीफाइनल का पहला मैच जोनल पार्क और स्कॉर्पियन टीम के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच एफजे स्टॉर्म और दहतोरा क्लब के बीच होगा। आज के मैच के अंपायर सुनील शर्मा, रवि, विनय शर्मा, स्कोरर अमित कुलश्रेष्ठ रहे। अंकित भदौरिया शुभम और दीपक परमार ने सहयोग किया।

डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन समारोह 18 दिसम्बर को शाम चार बजे से होगा। मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. सलौनी हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में रणजी खिलाड़ी तपेश शर्मा और जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा भी आ रहे हैं।

-up18news