पिनाहट। सपा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नीतियों से प्रभावित होकर पिनाहट के युवा सपा नेता ने अपनी बहन के शादी के कार्ड समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग के छपवाये है। जिस राष्ट्रीय अध्यक्ष व संरक्षक की फोटो भी लगी हुई है। जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं ।और चर्चा का विषय बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखाताल निवासी शैलेंद्र सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी में आगरा जिला व्यापार सभा के जिला सचिव है। युवा सपा नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनकी पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित हैं । सपा की नीतियों व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के युवा नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने अपनी बहन के शादी के कार्ड सपा के झंडे के रंग में छपवा दिए हैं । युवा सपा नेता की बहन की शादी 3 मई को होनी है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार