आगरा: महिला ने पति पर लगाया मारपीट करने का आरोप, पुलिस से की शिकायत

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ की एक महिला ने अपने ही पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार  पत्नी अवनीश निवासी गांव चमरौआ ने थाना बाह में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसका पति अविनाश पुत्र वीर सिंह शराब पीने का आदी है आए दिन गाली गलौज कर उसके साथ जमकर मारपीट करता है। जिससे वह परेशान है विरोध करने पर फांसी लगाने एवं जहर खाकर आत्महत्या करने की रोजाना धमकी देकर महिला के परिजनों को फंसाने की धमकी देता है।

पति की मारपीट से परेशान होकर पीड़ित महिला गुरुवार की देर शाम थाने पहुंची और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार