आगरा: वैश्य एकता परिषद ने किया आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव का शुभारंभ

विविध

आगरा: आज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक होटल अतिथि वन वाटर वर्क्स चौराहे पर आहूत की गई जिसमें मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा तिरंगा वितरण कर अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया

प्रशांत कंसल को मंडल महामंत्री, डॉ अजय अग्रवाल, गिर्राज बंसल, वीरेंद्र गुप्ता एवं सौरभ सिंघल जी को मंडल उपाध्यक्ष , राजीव बंसल को संगठन मंत्री, सोनू मित्तल एवं तपन अग्रवाल को मंत्री बनाया गया

मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल ने सभी को माला पहनाकर नवीन दायित्व की घोषणा की।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव अनुराग अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल सभी नए मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की वैश्य एकता परिषद जल्द ही जिले और महानगर की टीमों का घोषणा करके आगरा में एक प्रांतीय सम्मेलन कराएगी

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रसेना बताया कि वैश्य एकता परिषद समाज के सभी घटकों की व्याख्या एवं व्यापारियों को साथ लेकर देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है इसी के अंतर्गत वैश्य एकता परिषद आजादी के 75 वर्ष चल रहा है अमृत मौसम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए तिरंगा झंडा का वितरण कर अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आव्हान किया है कि 13 से 15 अगस्त को सभी अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर तिरंगा तेरा कर आजादी क्या अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाएं साथ ही उन्होंने कहा कि जल्दी वैश्य एकता परिषद प्रांतीय सम्मेलन आयोजित कर आदमी निकाय चुनावों में वैश्य प्रत्याशियों की भागीदारी की भी मांग प्रस्तुत करेगी।

अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता सतीश इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश से एक प्रतिनिधिमंडल के मंत्री जी से मिलकर वैश्य एवं व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराएगा तथा आगरा में लंबित पड़ी योजनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करेगा

-up18news