आगरा: अज्ञात कैंटर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर मार्ग पर गुरुकुल स्कूल के पास एक अज्ञात कैंटर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई तो वही दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र राजवीर सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना बाह अपने गांव के ही साथ ही धीरज पुत्र दयाराम उम्र करीब 21 वर्ष के साथ रविवार की रात को बाइक द्वारा कस्बा बाह बाजार से घर बड़ा गांव वापस लौट रही थे। तभी जैतपुर मार्ग पर गुरुकुल स्कूल के पास एक अज्ञात कैंटर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिसमें घायल युवक विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही दूसरा युवक धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।

एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और युवकों के परिजनों को सूचित कर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया।

वही पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अचानक हादसे में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस अज्ञात कैंटर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.