आगरा यूनिवर्सिटी कर्मचारी का मामला: 48 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा, आंदोलन की तैयारी में कुशवाहा समाज

Regional

दिनेश के गले में हुआ इंफ्केशन

कर्मचारी ने की थी सुसाइड की कोशिश

आगरा। आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी के जहर खाने के मामले में पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कुशवाह समाज ने 48 घंटे का समय दिया था, जो पूरा हो चुका है। कुशवाह समाज रणनीति तैयार कर चुका है।

वहीं, कर्मचारी दिनेश कुशवाह का कहना है कि मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। मेरे अधिकारी भी मेरी नहीं सुन रहे थे। शिक्षा मंत्री के छोटे बेटे ने मुझसे कहा था कि कोई तेरी नहीं सुनेगा। इसलिए मैंने जहर खाया। दिनेश का सुसाइड नोट भी सामने आया है।

दिनेश ने बताया कि कोई रास्ता नहीं बचा था। दो साल से शिक्षा मंत्री के छोटे बेटे का व्यवहार सबसे खराब था। 14 मई को सबके सामने जूतों से मारा। मुंह पर थप्पड़ मारे।

धमकी दी कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मैं और मेरे पिता यूनिवर्सिटी चलाते हैं। तुम सबकी तनख्वाह भी हमारी वजह से मिलती है। दिनेश का कहना है कि मैंने डिप्टी रजिस्ट्रार को फोन किया, शिकायत की। लेकिन उन्होंने भी सुनवाई नहीं की। उल्टा मुझे ही धमकी दी कि तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा

जब कोई अधिकारी मेरी बात ही नहीं सुन रहा था, तो मैं डर गया कि मेरी नौकरी यह ले लेंगे। मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। इस डर में मैंने जहर खाया।

10 में एक बार लगती थी अटेंडेंस

दिनेश ने बताया कि उन्हें सुविधा दी गई थी। वे 10 दिन में एक बार जाकर अपनी अटेंडेस लगाकर आते थे। सैलरी यूनिवर्सिटी से ही मिलती थी। दिनेश ने बताया कि उनसे पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से दो लोग डेली वेजेज वाले भी शिक्षा मंत्री के यहां काम कर रहे थे। दिनेश से शुरुआत में सड़कों की निरीक्षण भी कराए गए। घर के काम कराए जाते थे।

नहीं है बोलने की स्थिति में

दिनेश का अब भी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि गले में इन्फेक्शन हो गया है। इसलिए ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है। विश्वविद्यालय से अब आर्थिक सहयोग मिला है। रजिस्ट्रार भी मिलने पहुंच रहे हैं। जानकारी ले रहे हैं।

नहीं हुआ मुकदमा, अब प्रदर्शन

कुशवाह समाज ने 48 घंटे बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर बैठक की। इस बैठक में रणनीति बनाई गई है। आगे की कार्यवाही के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई गई है। कुशवाह समाज अब सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस मामले को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा।

रिपोर्ट -कामरान वारसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.