आगरा: तीन दिनों तक चलने वाली 50वीं अखिल भारतीय रेलवे जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप 2021-22 की एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरुआत हो गयी है। जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप ने किया। मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत मंडल खेल-कूद अधिकारी विक्रम जीत सिंह एवं सहायक मंडल खेल-कूद अधिकारी एस.के.श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता शुभारंभ से पहले मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा खिलाडियों एवं कोचों से परिचय कर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर खिलाडियों एवं कोचों द्वारा अनुसाशन, अनुपालन व इमानदारी से खेलने की शपथ ली गयी।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई तीन दिवसीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 120 रेलवे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है जो विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो ओलंपिक खेल चुके है तो कुछ अर्जुन अवार्डी भी है। जो अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाग कर उनका भी उत्साह बढ़ाएंगे। 22 मार्च से शुरू हुई प्रतियोगिता 24 मार्च तक चलेगी। 24 मार्च को इस प्रतियोगिता का समापन प्रमोद कुमार महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक आशुतोष सिंह, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक राजीव चतुर्वेदी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी देवानन्द यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शोभा दयाल व मण्डल कार्मिक अधिकारी के०एल० जैसवाल एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.