आगरा: विद्युत हाईटेंशन की चपेट में आया किशोर, करंट लगने से झुलसा, हालत गंभीर

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चांगोली में खेत में झूलती विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में खेलते समय एक किशोर आ गया जिससे किशोर को करंट लगने से गंभीर झुलस गया परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार हिमांशु पुत्र रमाकांत शर्मा उम्र करीब 11 वर्ष निवासी गांव चांगौली थाना बाह परिजनों के मुताबिक रविवार को घर से कुछ दूरी पर खेत में खेल रहा था ।तभी खेत के ऊपर से गुजरी जर्जर झूलती हुई विद्युत हाईटेंशन लाइन लाइन की चपेट में किशोर आ गया और उसे एक भीषण करंट लग गया।

करंट लगने से किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर परिजनों के साथ ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल किशोर को विद्युत लाइन के पास से हटाया। और उसे एक गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने किशोर को गंभीर घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां परिजनों द्वारा किशोर का इलाज कराया जा रहा है। किशोर की हालत गंभीर बताई गई है।

वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि खेत में बीते कई महीनों से विद्युत हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे झूल रहे हैं। जिसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई। मगर कोई सुनवाई नहीं की गई। और ना ही विद्युत लाइन को ठीक किया गया जिसके कारण हादसा हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।