भाजपा नेता ने क्षेत्रीय विधायक को लिखा पत्र, समाजसेवी ने एडीजी आगरा जोन से की शिकायत
आगरा: जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि योगी राज में भी यूपी पुलिस का एक दरोगा रिश्वत लेने के बाद ही कोई काम करता है। इतना ही नहीं दरोगा जी पीड़ितों की बात को सुनने के बजाय दबंगों की बात को सुनते है। दरोगा की कार्यशैली से क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष ने दरोगा की शिकायत विधायक चौधरी बाबूलाल से की है। वहीं समाजसेवी ने एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण से मुलाकात कर कई शिकायती पत्र सौंपे हैं। एडीजी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
जनपद आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में तैनात दरोगा नदीम खान के खिलाफ गांव डाबर निवासी समाजसेवी शिशुपाल कटारा ने एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण से शिकायत की है। समाजसेवी ने अपने शिकायती पत्र के साथ कई क्षेत्रीय लोगों के शिकायती पत्र को भी संलग्न किया है। शिकायती पत्रों में क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दरोगा नदीम खान बिना रिश्वत लिये कोई काम नहीं करते हैं। किसी भी मामले में रिश्वत देने के बाद ही कोई कार्रवाई होती है। वहीं दरोगा पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं। पीड़ितों के बजाय दरोगा दबंगों की बात सुनता है। दरोगा की कार्यशैली को लेकर लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने एडीजी आगरा जोन से दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने विधायक को लिखा पत्र
वहीं फतेहपुर सीकरी के भाजपा के मण्डल अध्यक्ष टीकेन्द्र सिंह ने विधायक चौधरी बाबूलाल को पत्र लिखकर दरोगा नदीम खान की शिकायत की है। भाजपा नेता ने शिकायती पत्र में लिखा है कि बॉर्डर क्षेत्र पर तैनात दरोगा हर काम रिश्वत लेकर कर रहा है। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। क्षेत्र के एक व्यक्ति के माध्यम से दरोगा रिश्वत ले रहा है। वहीं बजरंग दल के यदुवीर माहुरा ने एसएसपी आगरा से शिकायत करते हुए बताया है कि दरोगा नदीम खान अवैध गतिविधियों में लिप्त है। जनता से पैसे लिये बिना कोई काम नहीं करता है। मुसलमानों से सांठ गांठ कर सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं से अभद्रता करता है।
शिकायत करने वालों में
शिकायत करने वालों में ग्राम डाबर निवासी समाजसेवी शिशुपाल कटरा पुत्र रघुवीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिकेद्र चौधरी, बजरंग दल के विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा, ग्राम नगला सराय के शिक्षक शीलेंद्र कुमार, सामरा की नर्मदा देवी, ग्रामीण सत्यवीर सिंह, मोहम्मदपुर के अनिल शर्मा, समेत कई लोग शामिल हैं।
ये बोले पुलिस अधिकारी
सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि जांच आने दो सभी शिकायतों की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी।