आगरा: रेल संरक्षा आयुक्त ने मथुरा-झाँसी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत डबरा-आंतरी का निरीक्षण किया

स्थानीय समाचार

आगरा: रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा मथुरा- झाँसी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत डबरा-आंतरी के मध्य (19.896 किमी) रेल खंड पर तीसरी लाइन के पूर्ण कार्य का निरीक्षण किया गया.

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा मथुरा- झाँसी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत डबरा-आंतरी के मध्य (19.896 किमी) रेल खंड पर तीसरी लाइन के पूर्ण कार्य का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत ट्रैक्, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, पॉइंट्स आदि को गहनता से देखा।

निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से रेलखंड के अंतर्गत आने वाले डबरा,अनंत पैठ एवं आंतरी स्टेशन पर सभी प्रकार के नए संस्थापनों तथा नये स्टेशन भवनों की परख की साथ ही डबरा- आंतरी रेल खण्ड पर मोटर ट्रॉली से भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उनके द्वारा एल॰एच॰एस-396 तथा खण्ड के मेजर ब्रिजों का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर गाडी को 120 किमी.प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाकर स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, रीडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गयी

इसके उपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के उपरान्त यह नव तिहरीकृत रेल खंड यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा| इस तीसरी लाइन के खंड के प्रारंभ होने से डबरा- आंतरी रेल खंड पर गाड़ियाँ के सञ्चालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समय पालनता में वृद्धि होगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी झाँसी रेल मंडल के धौलपुर- बीना खंड पर तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत झाँसी- बबीना, बिजरोठा-ललितपुर तथा ग्वालियर- बानमोर रेल खण्ड पर रेल गाड़ियों का सफलता-पूर्वक संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) शरद मेहता, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, कार्यकारी निदेशक (रेल विकास निगम लि.) अनुराग, सी.ई.डी.ई श्री संजीव कुमार, सीएसई एस.आर.मीणा, मुख्य इंजिनियर(टी.एम.सी) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सी.पी.एम(रेल विकास निगम लि.) संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण पर्यवेक्षकगण तथा स्टाफ उपस्थित रहे।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.