चालकों ने रची थी ट्रक लूट की फर्जी कहानी, 24 घन्टे में ही आगरा पुलिस ने कर दिया खुलासा

Crime

आगरा:- जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक लूट की सूचना दी जिसमें अनार लोड हुए थे जो गुजरात से बनारस मंडी में जा रहे थे लेकिन इस घटना को लेकर थाना खंदौली में ट्रक चालक और परिचालक की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

डीसीपी पश्चिमी द्वारा इस लूट की घटना को लेकर टीम गठित की गई थी जिसमें एसओजी सर्विलांस और थाना टीम शामिल थी जानकारी करने पर दी गई लूट की सूचना फर्जी निकली और मामला वह सामने आया जो बेहद चौंकाने वाला था ट्रक चालक और परिचालक के साथ-साथ अन्य दो भाइयों ने ट्रक पर हुए फाइनेंस से बचने के लिए फर्जी लूट की सूचना दी थी लेकिन इस घटना की संपूर्ण जानकारी डीसीपी पश्चिमी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई ।

यह दी गई सूचना

दिनांक 23 दिसंबर शुक्रवार को थाना खंदौली पर चालक दीपक द्वारा सूचना दी गई कि वे अपने भाई के साथ गुजरात से अपने ट्रक में अनार की पेटियां लेकर वाराणसी जा रहे थे रास्ते में थाना सिकंदरा क्षेत्र में जेसीबी चौराहे के पास एक सफेद गाड़ी बोलेरो ने आगे लगाकर ट्रक रुकवा लिया और गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था, गाड़ी से उतरे 6 व्यक्तियों ने अनार की पेटियों से लदा हुआ ट्रक व वादी व उसके भाई के तीन मोबाइल व रुपए छीन लिए और वादी व उसके भाई को बांधकर ले जाकर थाना खंदौली क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया इस संबंध में थाना खंदौली पर लूट से संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

डीसीपी वेस्ट द्वारा टीम गठित कर की गई जानकारी

इस लूट की घटना के बारे में डीसीपी बेस्ट द्वारा सर्विलांस /एसओजी व थाना खंदौली टीम गठित की गई और जल्द घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना संदिग्ध प्रतीत हुई मामला यह सामने आया कि गाड़ी चालक और परिचालक के द्वारा झूठी सूचना दी गई है इसी क्रम में आज उक्त अनार की पेटियों के मालिक मनोज कुमार निवासी जनपद वाराणसी द्वारा थाना खंदौली पर सूचना दी गई कि उसकी अनार की पेटियों को ट्रक चालक दीपक व उसके साथी ने धोखाधड़ी से गवन कर लिया है और थाने पर लूट की झूठी सूचना दी है इसी क्रम में थाना खंदौली पर अनार मालिक की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

इसी क्रम में थाना खंदौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में लूटे बताए गए ट्रक व अन्य एक अदद ट्रक अनार की पेटियां लदी हुई और लूटे बताए गए तीन मोबाइल को बरामद किया गया है।

पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के द्वारा बताया गया कि आरोपी चार सगे भाई हैं जिन्होंने फाइनेंस पर एक ट्रक लिया था जिसकी मासिक किस्त करीब ₹45000 है इस फाइनेंस से बचने के लिए चारों भाइयों ने लूट की एक मनगढ़ंत कहानी बनाई और ट्रक को थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई गाड़ी के द्वारा लूटा बताया गया और थाना खंदौली क्षेत्र में जाकर सूचना दी मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मामला फर्जी निकला और फाइनेंस से बचने के लिए इन चारों भाइयों ने पुलिस को झूठी सूचना दी यह चारों भाई किठौर विधानसभा मेरठ के निवासी हैं थाना खंदौली पुलिस ने झूठी सूचना एवं अनार मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चारों भाइयों को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तारी में बरामदगी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार साही
प्रभारी निरीक्षक खंदौली आनंदवीर सिंह
एसओजी टीम राजकुमार गिरी पश्चिमी जोन
सर्विलांस टीम प्रभारी सचिन धामा कमिश्नरेट आगरा
सर्विलांस टीम पश्चिमी जोन सचिन तोमर
उपनिरीक्षक शक्ति राठी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- मुनीष अल्वी