Agra News: आईएसबीटी के निकट होटल में भिंड के युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

Crime

आगरा: अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) के निकट एक होटल में रुके युवक ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना हरीपर्वत पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने परिजन को सूचना देने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना आईएसबीटी के पास स्थित होटल श्रीराम की है। यहां भिंड निवासी रोहित यादव (31) ने विगत 12 सितंबर को कमरा लिया था। वह तब से यहां रुका था। बुधवार की शाम से ही उसका कमरा बंद था। गुरुवार की देर सुबह तक जब कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, आवाज लगाई। जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ा गया। रोहित कमरे अंदर लगे फंखे पर गमछे से बने फंदे पर लटक रहा था। तलाशी के बाद मिले कागज और फोन नंबर से पुलिस ने उसके परिजन को सूचना दी। पुलिस तुरंत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।