Agra News: शराब के ठेके पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, जमकर की तोड़फोड़, पेटियों को आग लगाई

Crime

आगरा: थाना कागारौल के अंतर्गत गांव बीसलपुर में गुरुवार को आक्रोशित महिलाओं ने ठेके से शराब की पेटियां निकालकर लाठी-डंडे और ईंटों से उन्हें तोड़ दिया। इसके बाद शराब की पेटियों में आग लगा दी।

नाराज महिलाओं का कहना था कि गांव के बीचों बीच ठेका होने गांव के पुरुषों और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। पुरुष सुबह से शाम तक ठेके पर बैठकर शराब पीते हैं। छोटे बच्चों की भी नशे की लत लग रही है। पुरुष शराब के लिए घर पर महिलाओं से मारपीट करते हैं। कई बार ठेका बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया गया। मगर, ठेका बंद नहीं हुआ।

गुरुवार की गांव की औरतें एकजुट हुईं। उन्होंने ठेके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ महिलाएं ठेके के अंदर घुस गईं। उन्होंने शराब और बीयर की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। ठेके में रखी पेटियां सड़क पर पटक दीं। बोतलों को लाठी-डंडे से फोड़ दिया। इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने शराब की पेटियों में आग लगा दी।

महिलाओं ने शराब की बोतलों को बाहर फेंक दिया था। ऐसे में कुछ लोग बोतल उठाकर ले जाने लगे। महिलाओं ने उन्हें पकड़ लिया। बोतल छीन ली। उन्हें डंडे मारकर भगा दिया। महिलाओं का कहना था कि ठेके के चलते गांव में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। नशेबाज महिलाओं से अभद्रता करते हैं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.