Agra News: महिला ने दो वर्षों में की 5 शादियां, पीड़ित आगरा के युवक ने लगाई गुहार

Crime

आगरा । ताजनगरी आगरा में एक नई कहानी सामने आई है, दरअसल यह मामला पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का है, बताया जा रहा है कि एक महिला ने दो वर्षों के अंदर पांच शादियां की, आरोप है कि महिला ने दो वर्षों के अंदर कपड़ों की तरह युवक बदल दिए और उनके साथ लगातार ठगी और धोखा किया.

अब आपको पूरा मामला बताते हैं, कमिश्नरेट आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले काल्पनिक नाम के रोहित की शादी वर्ष 2011 में जसवंतनगर फक्कड़पुरा की रहने वाली काल्पनिक नाम की महिला पिंकी से हुई थी, वर्ष 2021 में दोनों पति-पत्नी के बीच तलाक आगरा न्यायालय में हुआ, उस दौरान पति-पत्नी ने आपस में तय किया की 9 वर्षीय बेटी काल्पनिक नाम की हर्षिता पत्नी के साथ रहेगी और बेटा युवक के साथ रहेगा.

पीड़ित पति रोहित का आरोप है कि जसवंतनगर फक्कड़पुरा की रहने वाली महिला ने दो वर्षों के अंदर लगातार एक दो नहीं बल्कि पांच शादियां की, आरोप है कि महिला ने लगातार युवकों को धोखा और ठगी की, आगरा निवासी पीड़ित पति ने जसवंतनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर अपनी नौ वर्षीय बेटी को सुपुर्द करने की मांग की है, पीड़ित पति ने संभावना जताई है कि दो वर्षों के अंदर पांच युवकों से शादी करने वाली और कपड़ों की तरह युवक बदलने वाली महिला के आचरण के चलते उसकी बेटी भी गलत सोहबत में पड़ सकती है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित पति की तहरीर पर डायल 112 पुलिस युवती के घर पहुंची और दोनों पति-पत्नी के बीच काउंसलिंग शुरू हो गई है, कमिश्नरेट आगरा में यह पहला मामला है जब दो वर्षों के अंदर कपड़ों की तरह पांच पति बदलने का मामला सामने आया है, इस मामले में जसवंतनगर पुलिस भी युवक की कहानी सुनकर दंग रह गई.

फिलहाल पीड़ित पति ने ऐलान कर दिया है कि अगर उसे थाना स्तर से न्याय नहीं मिला तो वह उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएगा, महिला ने अपने अधिकार का अनैतिक उपयोग किया है, पर अब देखना होगा कि इस मामले में पीड़ित युवक को कब तक न्याय मिल पाता है।