Agra News: कोर्ट मैरिज करने पहुंची युवती तो पीछे-पीछे परिजन भी पहुंच गए, दीवानी में हुआ जमकर हंगामा

स्थानीय समाचार

आगरा: जिला व सत्र न्यायालय दीवानी परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब कोर्ट मैरिज करने पहुंची एक युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए। वे युवती को साथ ले जाने लगे तो लड़की ने हंगामा कर दिया। शोर शराबा सुन वकीलों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया गया है एक युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए दीवानी पहुंचे थे। युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई तो वे भी दीवानी पहुंच गए। उन्होंने युवती को अपने साथ चलने को कहा। युवती ने साथ चलने से मना कर दिया और हंगामा कर दिया।

परिजन युवती को अपने साथ ले जाने पर अड़े थे। युवती उनके साथ नहीं जाना चाहती थी। हंगामा होने पर वकील भी जुट गए। दीवानी में तैनात पुलिस और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान भी आ गए।

उन्होंने परिजनों को शांत कराया। इस बीच युवती का प्रेमी मौके से कहीं चला गया। पुलिस युवती और उसके परिजनों को थाने ले गई। जहां पर परिवारीजन युवती को मनाने में जुटे हुए थे।