आगरा। आगरा कॉलेज समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. मीरा सिंह, डॉ. महादेव सिंह और डॉ. अरविंद गुप्ता ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. पीवी झा, मुख्य प्रानुशासक प्रो. वीके सिंह, प्रो. भूपाल सिंह, प्रो. शशिकांत पांडे और प्रो. दिग्विजय सिंह का भी विभाग के शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।
प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने अपने संबोधन में समाजशास्त्र विभाग के शैक्षणिक और शोधात्मक विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभाग में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने और शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समारोह में रिसर्च स्कॉलर वैष्णवी कुशवाहा, कृष्ण कुमार और सिद्धार्थ ठाकुर ने समारोह की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वागत समारोह के दौरान छात्रों और शिक्षकों में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे महाविद्यालय में एक सशक्त शैक्षणिक वातावरण के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया।