Agra News: विश्वशांति मानव सेवा समिति ने 7वें स्थापन दिवस पर भिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

विविध

आगरा।।संस्था के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट नारी सम्मान समारोह एवं समीक्षा बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि श्री आशीष शर्मा जी ब्लॉक प्रमुख खंदौली एवं कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे मनोज शर्मा जी संस्था संरक्षक अनिल जैन जी संस्थापक संयोजक जयकिशन एकलव्य, सम्मानित नारी शक्ति निशिराज जैन, श्रुति सिन्हा सोमा जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रताप वर्मा जी अजयपाल राजपूत जी अजीत सिंह नरवरिया जी आदि

द्वारा सरस्वती माँ के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम में 11महिला प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमें लक्ष्मी रानी ( शालू सिंह) लेक्चरार शिक्षा कु0 अंजली वर्मा चिकित्सा, सोमा जैन सांस्कृतिक,अम्बिका वर्मा खेल, श्रुति सिन्हा साहित्य,ऐसिड अटैक सर्वाइवर,पल्लवी महाजन समाजसेवा,कामना बी लवानिया मीडिया जनप्रतिनिधि निहारिका वर्मा ग्राम प्रधान पूनम up बोर्ड आगरा प्रथम, कनिका आहूजा सोसल मीडिया आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु। श्रीआशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली जी मुख्य अतिथि के साथ दर्जनों समाजसेवियों साहित्य कारों एवं प्रबुद्धजनों के सैकड़ों गणमान्य लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में संचालन जयकिशन एकलव्य में शेरों शायरी के साथ किया कार्यक्रम वक्ता रहे ब्लॉक प्रमुख शर्मा जी एवं रामनरेश आरोही, देवकांत त्यागी डिजिटल क्रिएटर, अजीत सिंह राजपूत एवं अजयपाल राजपूत आदि ने संस्था की सेवा की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए तन मन धन से सहयोग का आश्वाशन दिया।

कार्यक्रम में सोमा जैन एवं अनिल जैन के साथ उमाशंकर मिश्र जी नाटक मंचन से चार चांद लगा दिए। साथ ही निशिराज जैन एवं श्रुति सिन्हा जी की मधुर आवाज ने बेटियों की वेदना एवं नारी शक्ति आदि काव्य पाठ गर महफ़िल ही समूचे हॉल को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से मनोज शर्मा, मोहर सिंह, रामकिशन, सत्यप्रकाश, विष्णु प्रताप वर्मा, भूरिसिह, सुखदेव, मनीष बघेल, वसीम कलाम, राकेश वर्मा, विमल लोधी, प्रवीन सैनी, जया एकलव्य, माया देवी, लकी वर्मा, पीतम सिंह, डॉ राजकुमार वर्मा, एड प्रेमपाल सिंह, वंदना दीक्षित, रुतबा आहूजा, दुष्यंत कुमार, अनिल कुमार आदि सैकड़ों गणमान्य प्रबुद्ध जनों के साथ समिति के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही अंत अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए स्वल्पाहार के साथ हषोल्लास के साथ ग्रह प्रस्थान किया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.