Agra News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, ताजनगरी आगरा में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

Regional

लखनऊ से उ.प्र.दिवस कार्यक्रम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन का हुआ सजीव प्रसारण, स्कूलों के बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र तथा विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक, प्रतीकात्मक चाभी, प्रमाण पत्र किए वितरित

उ.प्र. दिवस के अवसर पर लगाई गई सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी, एलईडी वैन से किया गया सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जन में प्रचार प्रसार, सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर की सहभागिता

आगरा। आज उत्तर प्रदेश के 75 वें स्थापना दिवस को सूर सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया, माननीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल, चौधरी बाबूलाल, डॉ. जी.एस धर्मेंश, छोटेलाल वर्मा तथा निर्मला दीक्षित, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह का जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में तुलसी देवी गर्ल्स इ.कॉ. की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की तथा स्वागत गीत चंद्रा बालिका विद्यापीठ के बच्चों ने प्रस्तुत किया। रामस्वरूप सिंघल स्कूल के बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण गीत तथा राम आएंगे गीत पर मुरारीलाल गर्ल्स इ.कॉ.के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस हम मना रहे हैं, यह भूमि भगवान राम की अयोध्या, भगवान कृष्ण की मथुरा तथा भगवान शंकर की काशी की नगरी है, इस पवित्र भूमि पर हमारे भगवान अवतरित हुए हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को जनसंख्या, खाद्यान्न, तथा यूपी की भौगोलिक विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया।

राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने अपने संबोधन में बताया कि यूपी दिवस यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस दिवस को मनाने के महत्व को समझा तथा 2018 से इसे उत्साह तथा गरिमापूर्वक मनाने और इसके स्वरुप को विस्तार दिया। इससे पूर्व पिछली सरकार में यूपी दिवस मनाए जाने की फाइल धूल खाती रही, उन्होंने इसे तीन दिनों तक जनपद में और अधिक बृहद स्तर पर मनाने का आह्वान किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि श्रृजन, संस्कार, संस्कृति तथा शौर्य की पावन धरा उत्तर प्रदेश में भगवान राम, कृष्ण तथा दिव्य संतों ने जन्म लिया, आज यूपी की शिक्षा, स्वशासन, विकास, कानून व्यवस्था सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व उन्नति कर रहा है, हम दुग्ध उत्पादन से लेकर कृषि उत्पादन, हाइवे, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट आदि में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, एकता, समता का प्रतीक अलौकिक दिव्य कुंभ मा. योगी जी द्वारा भव्यता से आयोजित किया जा रहा है जहां जाति धर्म, ऊंच नीच को छोड़कर 40 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे ऐसा हमारा उत्तर प्रदेश है।

कार्यक्रम को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी संबोधित किया और कहा कि पूर्व में प्रदेश का नाम आगरा और अवध को मिलाकर यूनाइटेड प्रॉविंसेज था तथा 24 जनवरी 1950 में उत्तर प्रदेश नाम रखा गया। हमारी सरकार आने से पहले आगरा वासियों को दूषित पानी पीने के लिए मिलता था, परन्तु वर्तमान में आगरा को विश्व का सर्वश्रेष्ठ पेयजल गंगाजल पीने के लिए मिल रहा है।

कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन तथा कार्यक्रम को उपस्थित लोगों ने देखा व सुना।

उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में प्रदेश में उद्योगों के विकास में हुई अभूतपूर्व उन्नति पर लघुफिल्म का प्रसारण किया गया तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 05- 05 लाभार्थियों को 05 लाख का चैक, कृषि विभाग से लाभार्थी खंदौली की श्रीमती यशोदा देवी को 10 लाख के ट्रैक्टर तथा कृषि यंत्रों की चाभी, उद्यान विभाग से लाभार्थी पिनाहट के रूपेश को शिमला मिर्च की उत्तम प्रजाति उत्पादन पर प्रशस्ति पत्र तथा एन.आर.एल.एम. द्वारा विद्युत सखी के रूप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मां दिसंबर में 01 करोड़ 29 लाख का विद्युत बिल के भुगतान करा कर 1 लाख 39 हजार का कमीशन अर्जित किए जाने पर खन्दौली की कुसुम लता को तथा डूडा द्वारा नगला जस्सा की पुष्पा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अनुदान धनराशि का चैक देकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से लाभान्वित/सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाती हुई चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे लोगों ने देखा व सराहना की, कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा नगर निगम द्वारा महाकुंभ की थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई जिसे अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशांत तिवारी, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र शेखर, जिला पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।