Agra News: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने परिवार सहित देखा ताज़महल

Regional

आगरा: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आज आगरा पहुंचे थे। उन्होंने दोपहर के बाद परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने करीब डेढ़ घंटा ताजमहल के अंदर बिताया। गाइड के माध्यम से ताजमहल के इतिहास वास्तुकला की जानकारी ली साथ ही इन पलों को यादगार बनाने के लिए जमकर फोटो सेशन भी कराया।

स्वास्थ्य नहीं था ठीक

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आज पूरे परिवार के साथ ताजमहल पहुँचे थे। उन्होंने पूरे परिवार के साथ ताजमहल और उसके परिसर का भ्रमण किया। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने परिवार के साथ ताजमहल का भ्रमण जरूर किया लेकिन इस दौरान उनका स्वास्थ्य ठीक नजर नहीं आया। परिवार के साथ ताज का भ्रमण करने के बाद थोड़ी देर ताजमहल के अंदर ही पुरातत्व विभाग के ऑफिस में बैठे रहे।

ताज महल के बाहर जब निकले तो उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हो जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि राहुल गांधी ही नहीं, इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधि इस तरह के मामलों में सजा पा चुके हैं। राहुल गांधी ने संसद में जो बयान दिया था उस पर मुकदमा दर्ज हुआ और कोर्ट ने अपना फैसला भी सुनाया लेकिन राहुल गांधी के पास अभी कोर्ट जाने का रास्ता है और उन्हें कोर्ट में जाना चाहिए। हो सकता है कि उन्हें वहाँ से राहत मिल जाए।

बिहार और बंगाल में कई साम्प्रदायिक दंगे हो चुके है। लोग हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़ रहे हैं। बिहार और बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों पर रामदास अठावले ने कहा कि इस तरह के दंगे अच्छी बात नहीं है। इससे देश का माहौल खराब होता है और हिंदू मुस्लिम एकता भी खत्म होती है। दोनों ही धर्म देश की एक बड़ी शक्ति है। बंगाल में दंगे हुए हैं उसको लेकर ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं और बिहार में दंगे हुए हैं, उसको लेकर नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।