यश राज फिल्म्स अब जा रही है ‘वॉर 2’ बनाने, अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे

Entertainment

खबर है कि यश राज फिल्म्स अब ‘वॉर 2’ बनाने जा रही है। ये वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म होगी। इसमें ‘टाइगर 3’ के बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा। सलमान खान अभिनीत टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज होगी।
वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया था लेकिन ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे। अयान की पिछले वर्ष ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

गौरतलब है कि अयान मुखर्जी ने अब तक रणबीर कपूर को लेकर ही फिल्में बनाई हैं। वे रणबीर को लेकर ‘वेक अप सिड’, ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ बना चुके हैं। पहली बार वे किसी और हीरो को निर्देशित करेंगे।

Compiled: up18 News