आगरा के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मुलाकात की। उन्होंने आगरा में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सहूलियत के लिए कमला नगर में एक और वैलनेस सेंटर खोलने का मांग पत्र भी सौंपा।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को मिनी एम्स का दर्जा दिलाने के लिए संसद से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तक आवाज बुलंद कर इस कार्य को धरातल पर उतारने वाले केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अब आगरा फिरोजाबाद और एटा जनपद के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ ही उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कमला नगर में एक और वैलनेस सेंटर खोलने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की है आपको बता दें कि आगरा में एक ही वैलनेस सेंटर संचालित है जिसमें फोर्थ क्लास कर्मचारी तो है ही नहीं, इसके अलावा 4 चिकित्सकों की जगह दो ही चिकित्सक यहां कार्यरत हैं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर बघेल ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आगरा में एक और वैलनेस सेंटर कमला नगर में खोलने की मांग की।
आगरा के सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे मांग पत्र में लिखा है कि आगरा में एक वैलनेस सेंटर संचालित है जिसमें मानकों के अनुरूप चिकित्सक और फोर्थ क्लास कर्मचारी तक तैनात नहीं है चिकित्सकों की संख्या चार नहीं होने के चलते और एक ही वैलनेस सेंटर होने के चलते कर्मचारियों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें पूर्ण रूप से इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है जिससे यहां एक और वैलनेस सेंटर की आवश्यकता है। एक और सेंटर खुलने पर जलेसर टूंडला एत्मादपुर और आगरा के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को लाभ मिल सकेगा।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.