आगरा; पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो विवाह समारोह में पहुंचने वाली बाइकों को अपना निशाना बनाता था। यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय था। थाना शमशाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने इटावा के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से सात चोरी की बाइक, कटे हुए पार्ट्स और तमंचा बरामद किया गया।
एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए अंतरराज्यीय गैंग के चोर मुवीन पुत्र मम्तियाज, रवि हुसैन पुत्र एहसान अली दोनों इटावा जिले के जसवंतनगर के रहने वाले हैं।
रवि हुसैन ऑटो पार्ट्स की दुकान करता है, वह चोरी की बाइकों को काटकर उनके पार्ट्स बेचता था। मुबीन बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उन्होंने दिल्ली और गुड़गांव से भी बाइकों की चोरी की थी। वे चुराई गई बाइकों के पार्ट्स काटकर कबाड़ में बेच देते थे। आरोपी लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।