Agra News: देह व्यापार में संलिप्त दो विदेशी युवतियों को हुई ग्यारह हजार जुर्माने के साथ पांच साल की सजा

Crime

आगरा मे रहकर देह व्यापार कर रही दो विदेशी युवतियों को आगरा न्यायालय ने सजा सुनाई है। दोनों विदेशी युवतियों को सीजेएम कोर्ट ने दोनों को दोषी पाया और पांच साल की सजा के साथ ग्यारह हजार का आर्थिक दंड लगा है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। पिछले दिनों थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आवास विकास क्षेत्र में देह व्यापार का कार्य चल रहा है इस सूचना पर पुलिस ने छापा मार करवाई को अंजाम दिया था तो मौके से दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था।

एक युवती बांग्लादेश की जिला बोंगरा थाना सादनपुर और दूसरी थाना रोवली नोतनो क्षेत्र की है। जगदीशपूरा पुलिस को आवाज विकास कॉलोनी में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। जिसपर 3 जून 2019 को छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया।

दोनों विदेशी युवतियों को सीजेएम कोर्ट ने दोनों को दोषी पाया और पांच साल की सजा के साथ ग्यारह हजार का आर्थिक दंड लगा है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।