आगरा। आगरा-मथुरा हाइवे पर अनाज से भरा ट्रक पलटने से हाइवे पर सिकंदरा से लेकर वॉटरवर्क्स तक जाम लग गया । जाम के हालात लगभग दो घंटे तक बने रहे । यातायात पुलिस और थाना पुलिस यातायात को व्यवस्थित करने के लिए लगातार जूझते रहे ।
आज सुबह गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास अनाज से भरा ट्रक तकनीकि ख़राबी आने के कारण पलट गया। ट्रक में रखे अनाज की बोरी सड़क पर बिखर गईं। इसके बाद देखते ही देखते हाइवे पर जाम के हालात बनते गए।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यातायात पुलिस सक्रिय हुई। वे लगातार यातायात को संचालित कराने के लिए जूझती रही । पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
सिकंदरा तिराहे पर काली माता मंदिर के निकट इस ट्रक के पलटने से सिकंदरा-बोदला रोड पूरी तरह से बाधित हो गया। जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। सुबह आफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। जाम खुलवाने और ट्रक हटवाने के लिए यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस ने हाइड्रा और क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटवाया। ट्रक में लदे बोरों को सड़क किनारे रखवा दिया गया।