Agra News: त्यौहार पर शहर को साफ-सुथरा रखने को नगर निगम ने रात में भी उतारे सफाईकर्मी

स्थानीय समाचार

आगरा। दीपोत्सव पर बाजारों में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने को नगर निगम ने रात्रि में भी प्रमुख बाजारों में सफाई कर्मियों के गैंग उतार दिये हैं। सफाई कार्य पर कैमरों से नजर रखने के साथ ही रात में ही कार्य की समीक्षा भी की जा रही है।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अधिकारी भी कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।दीपोत्सव पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने के चलते दुकानें देर रात तक खुल रही हैं। ऐसे में दुकानों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण रात में ही करने का निर्णय लिया गया है।

शहर के चारों जोन क्रमशः हरीपर्वत, छत्ता,ताजगंज और लोहामंडी के प्रमुख बाजारों में दस -दस कर्मचारियों की टीमें लगाई गयी हैं। चार बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक यहां पर सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने सभी एसएफआई को कार्य पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

इस संबंध में जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया कि बीस- बीस कर्मचारियों की दो और टीमें बनाई गयी हैं। जो ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर सभी जोन से कचरा एकत्रित कर रहे हैं।

इन प्रमुख बाजारों में लगाये गये गैंग

जिन बाजारों में कर्मचारियों को रात में तैनात किया गया है उनमें हरीवर्तत जोन स्थित न्यू आगरा, कमलानगर, बल्केश्वर, संजय पैलेस, घटिया आजम खां, ताजंगज जोन के बालूगंज, बिजलीघर, बुंदूकटरा, राजपुर चुंगी के बाजारों को लिया गया है। छत्ता जोन के भैंरों बाजार, बेलनगंज, कचौड़ा बाजार, सिंधी बाजार, छीपीटोला, सदरभट्टी, सुभाष बाजार और रावत पाड़ा और लोहामंडी जोन में अजित नगर गेट, राजामंडी, शाहगंज और खाती पाड़ा के बाजारों में ये व्यवस्था की गई है।

डस्टविन के लिए किया जा रहा प्रेरित

जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा बाजारों में दुकानदारों को बराबर दुकानों के आगे गीले व सूखे कचरे के लिए डस्टविन रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।