आगरा जिले में लोकसभा की दो सीटों आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी पर औसतन मतदान ही होता दिख रहा है। अधिकाधिक मतदान करने के तमाम सरकारी और निजी संस्थाओं के प्रयासों के बावजूद सायं पांच बजे तक आगरा सीट पर 51.13 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी सीट पर 54.92 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है।
इससे पहले दोपहर तीन बजे तक आगरा सुरक्षित सीट पर 43.65 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत हो चुका था। पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक आगरा सुरक्षित सीट पर 25.87 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी सीट पर 27.41 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। आगरा सुरक्षित सीट पर सुबह नौ बजे तक 12.7% वोटिंग हुई।
सुबह कुछ मतदान स्थलों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली, लेकिन शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया। टेढ़ी बगिया प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 75 पर ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। मशीन खराब होने से लाइन में लगे मतदाताओं का इंतजार और लम्बा हो गया।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने पश्चिमपुरी पर परिवार सहित पहुंचकर मतदान किया। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कमला नगर स्थित एमएएम शैरी स्कूल में अपना वोट डाला।
चाय-पानी को तरसे मतदान कर्मी
अन्य अधिकारियों के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और पुलिस उपायुक्त नगर जोन सूरज राय भी विभिन्न मतदान स्थलों का दौरा करते रहे। शास्त्रीपुरम सेंट थॉमस स्कूल में बनाए गए मतदान स्थल पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर मतदान कर्मियों ने शिकायत की कि उन्हें यहां चाय-पानी तक पूछने वाला कोई नहीं है।
मतदान करने को भटकती रही सौ वर्षीया वृद्धा
घटिया आजम खां की रहने वाली कैला देवी पत्नी स्वर्गीय रामस्नेही करीब 100 से ज्यादा की हैं। वह बच्चों के वॉकर के सहारे आने-जाने का काम करती हैं। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपना पहचान पत्र लेकर लेकर विक्टोरिया इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंची लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। वृद्धा का कहना था, वहां किसी ने एमडी जैन इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर नाम बताया तो वह बच्चों के वॉकर के धकेलती हुए वहां भी पहुंची लेकिन वहां भी उसका नाम मतदाता सूची में नहीं मिलने पर वह निराश होकर लौट आई।
वोट डालने आए अपने शहर
मतदान करने के लिए आस पास के शहरों में रहने वाले यहां के मूल निवासी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए। शास्त्रीपुरम निवासी संजय तिवारी के दोनों पुत्रों आयुष और अनुज ने दिल्ली से आकर सेंट थॉमस स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डाला। इसी प्रकार सिंगापुर से बेंगलुरु होते हुए ताजनगरी आए हिमांशु अरोड़ा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.