Agra News: खेलते समय विद्युत पोल में करंट से तीन साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Crime

आगरा। थाना बसई अरेला के गांव अरनोटा में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। खेलते समय तीन वर्ष का एक मासूम बच्चा विद्युत पोल में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है जबकि गांववासियों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

मृत मासूम बच्चा गांव के निवासी मवासी राम का पौत्र था। मवासी राम ने बताया कि घर के बाहर लगे विद्युत पोल के अर्थिंग वाले तार में करंट आ रहा था। खेलते-खेलते उनका नाती इसी अर्थिंग वाले वाले तार की चपेट में आ गया। मासूम को इतना तेज करंट लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मवासी राम का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से उनके नाती की मौत हुई है।

गांव वालों का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही को उजागर करती है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस विद्युत खंभे के आसपास लकड़ी आदि रखवा दीं, जिसकी चपेट में आकर बालक की जान चली गई। पुलिस को डर था कि कोई और करंट की चपेट में न आ जाए।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.