आगरा: प्रसिद्ध बटेश्वर पशु मेले में क्रेता और विक्रेता ही सक्रिय नहीं हैं बल्कि अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे ही कुछ अज्ञात अपराधी मेले के उद्घाटन के चंद घंटे बाद मुरैना से आए पिता-पुत्र और एक व्यापारी को खाने में विषाक्त पदार्थ खिलाकर करीब 2.60 लाख रुपये ले उड़े।
जहरखुरानी का शिकार हुए पिता पुत्र समीर, शब्बीर और व्यापारी कल्ली मुरैना के निवासी हैं और पशु खरीदने के लिए यहां पहुंचे हुए थे। मेला स्थल पर ही कुछ अज्ञात लोगों ने इनसे मेलजोल बढ़ाया। इन्हीं लोगों ने मेला स्थल पर ही दाल-रोटी बनाई और इन तीनों को खिला दी। अपराधियों ने दाल में विषाक्त पदार्थ मिला दिया था, जिससे ये तीनों बेहोश हो गए और शातिर तीनों की जेब से दो लाख 60 हजार रुपये ले उड़े।
सुबह मेला स्थल पर तीनों व्यापारी बेहोशी की हालत में पड़े मिले। अन्य व्यापारियों ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाह के सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती करा दिया।
बटेश्वर मेला स्थल थाना बाह क्षेत्र में है। पशु मेला शुरू होने से पहले ही मेला स्थल पर अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित हो जाया करती थीं, लेकिन इस बार अभी तक नहीं हुई हैं।