Agra News: शटर के कुंदे तोड़कर नोटों की माला और नकदी ले उड़े चोर, दूसरी बार हुई घटना

Crime

आगरा: सदर थाना क्षेत्र में स्थित राजपुर चुंगी में अज्ञात चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों में शटर के कुंदे तोड़े और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने चोरी की वारदात देने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे में चोरों की यह करतूत कैद हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है।

नोटों की माला – नकदी ले उड़े चोर

यह पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र की राजपूत चुंगी की है। मामाजी अचार नाम से एक दुकान है।। बीती रात अज्ञात चोरों ने इसी दुकान को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने शटर के ताले न टूटने पर उसके कुंदे तोड़ दिए और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि सुबह दुकान में चोरी होने की उन्हें जानकारी हुई। दुकान पर आकर देखा तो शटर के कुंदे टूटे हुए थे और सीसीटीवी कैमरा भी टूटा हुआ था। लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर कैद हो गया। पीड़ित ने बताया कि तड़के 4 से 5 के बीच अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दुकान में बड़े-बड़े नोटों की माला और गली में नदी भी पड़ी हुई थी लगभग ₹70000 चोरी हुई है।

पहले भी हो चुकी है चोरी

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले भी उसकी दुकान में चोरी हो गई थी। उस समय अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी शिकायत भी पुलिस को दर्ज कराई थी। उस समय लगभग ₹1 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और दूसरी बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।