अछनेरा: एक तरफ योगी सरकार के द्वारा गायों को संरक्षण देने की दिशा में गौशालाएं खोली जा रही है। वही दूसरी तरफ गौशाला संचालको की लापरवाही के चलते गौशालाओं में गायों की मौत हो रही है। और जब गायों की मौत के बारे में जिम्मेदारों से जवाब मांगा जाता है। तो उल्टे जिम्मेदार बौखलाकर मारपीट के लिए उतारू हो जाते है। आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद अछनेरा के अंतर्गत अछनेरा-रायभा रोड पर कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया था। जिसके संचालन की जिम्मेदारी प्रारंभ से ही अतर सिंह स्मृति ट्रस्ट (एनजीओ) के पास है। रविवार को गौशाला में कुछ गायों की मौत की सूचना नगर पालिका के सभासदों को हुई तो मौके पर कुछ सभासद गौशाला पहुँचे और उन्होंने गायों के मृत होने का कारण मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछा। लेकिन किसी भी कर्मचारी ने कोई भी सन्तोषपूर्ण जवाब नही दिया।
जब थोड़ी देर बाद गौशाला संचालक मुरारी लाल छौंकर गौशाला पर आये तो आते ही सीधे बौखला कर मौके पर मौजूद सभासदों से कहने लगे कि गौशाला में अंदर आने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। तुमलोग होते कौन हो गौशाला में आने वाले तुम सभासद दलाल है। तुम सिर्फ कमीशन के लिए आते है। सभासदों पर आरोप लगाते हुये दंबग रूप में गौशाला संचालक ने सभासदों को खूब खरी खोटी सुनाई। इस घटना के बाद सभी आक्रोशित सभासद गौशाला के सामने धरने पर बैठ गए।
लापरवाही के चलते हो रही है गायों की मौत: सभासद
सभासद पति मुकेश धनगर ने बताया कि गौशाला में लापरवाही के चलते गायों की मौत हो रही है। मौके पर जब मैंने सभासद योगेश व्यास और सुरेश पण्डित के साथ देखा तो दो गाय मृत व एक गाय मरणासन्न अवस्था मे मिली। एवं गौशाला में गंदगी का अम्बार लगा हुआ था। गाय कीचड़ में बंधी हुई मिली। साफ सफाई के कोई भी इंतजाम नही थे।
मृत गायों की सूचना पर प्रशासन ने लगाई दौड़
मृत गायों की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन की ओर से तहसील किरावली के नायब तहसीलदार एचएल चौधरी ने मौके पर पहुँच कर गौशाला का निरीक्षण किया एवं धरने पर बैठे सभासदों से धरना समाप्त करने का आग्रह भी किया लेकिन सभासद अपनी मांगों पर अड़े रहे। साथ ही थाना अछनेरा पुलिस भी मौके पर पहुँची।
धरने पर बैठे सभासदों ने रखी अपनी मांग
नगर पालिका परिषद अछनेरा के सभी सभासद लापरवाही के चलते हुई गायों की मौत एवं गौशाला संचालक की दबंगई के खिलाफ धरने पर गौशाला के गेट के सामने बैठ गये। और सभी ने मांग रखी है कि गायों की मौत के मामले में गौशाला संचालक के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए एवं एनजीओ से गौशाला वापिस नगर पालिका को लेनी चाहिए।
गौशाला संचालक की लापरवाही के चलते गायों को पर्याप्त मात्रा में चारा पानी नही मिल पा रहा है। भूखे होने की बजह से गाय कमजोर हो रही है। और कमजोर होने के बाद गाय बीमार हो जाती है जिसके कारण गायों की मौत हो रही है। –
डॉ०गजेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी अछनेरा
आज सभासदों के साथ हुई घटना निंदनीय है। गौशाला में गायों की मौत के सम्बंध में जांच कराई जाएगी। जाँच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और एनजीओ का संचालन निरस्त किया जायेगा –
केके भड़ाना, ईओ अछनेरा
-up18News