Agra News: भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार, यमुना पार के दर्जनों मोहल्लो में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग

स्थानीय समाचार

महीनों से नहीं आ रहा गंगा जल पाइप लाइनो में पानी

कभी भी जल संस्थान व नगर निगम के लिए फूट सकता है क्षेत्रीय जनता का आक्रोश

आगरा। ताज़ नगरी आगरा के छत्ता वार्ड के यमुना पार स्थित दर्जनों मोहल्लो में पानी का संकट गहरा गया है। लेकिन इस और विभागीय अधिकारियो का कोई भी ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पानी कि समस्या को लेकर वह क्षेत्रीय पार्षद से दर्जनों बार मिल चुके है लेकिन पार्षद द्वारा पानी कि समस्या का समाधान आज तक नहीं कराया गया है। भीषण गर्मी में नलो में पानी न आने से त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है। लेकिन जल निगम, व जल संस्थान के अधिकारी आँखो पर काली पट्टी व कानो में रूई लगा कर कुम्भकरण कि नींद में सोये हुए है।

एक तरफ प्रदेश कि योगी सरकार लगातार जनता के हित के लिए कार्य कर रही है तो वही विभाग में बैठे अधिकारी योगी सरकार कि विकास के प्रति किए जा रहे कार्य कि योजनाओ को पलिता लगाते हुए दिखाई दे रहे है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि वह जल संस्थान के जूनियर इंजिनियर से लेकर सचिव तक यमुनापार में हो रही पानी कि समस्या से लगातार अवगत करा चुके है लेकिन विपक्ष कि मानसिकता में बैठे अधिकारी योगी सरकार कि मंशा के विपरीत काम कर योगी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे है।

यमुनापार के गांधी आश्रम वाली गली, श्री नित्यानंद सच्चिदानंद प्रकाश इंस्टिट्यूट बाबा वाला स्कूल वाली गली, नगला फ़तुरी, पेच, स्टेशन रोड, बर्फ खाने वाली गली, अनाथालय वाली गली सहित दर्जनों मोहल्लो में पानी के लिए लोग तरस रहे है।

वही अपने क्षेत्रीय पार्षद के प्रति भी जनता में अब भारी आक्रोश व्याप्त है। एक तरफ प्रदेश कि योगी सरकार विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुँच कर सत्ता में आने कि बात कर रही है तो वही उन्ही कि पार्टी से जीत का जनता को सेवा के लिए बने जनप्रतिनिधियों का अपने ही क्षेत्र कि जनता कि और कोई ध्यान नहीं है।

अब देखना यह होगा कि कुम्भकरण कि नींद में सो रहे विभागीय अधिकारी आखिर कब तक जागेंगे और इस समस्या का समाधान करेंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

रिपोर्ट- फरहान खान