आगरा: जयपुर के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारी से तीन महीने पहले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 260 ग्राम नहीं, बल्कि तीन किलो सोना लूटा गया था। लूटे गए सोने की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। वारदात में कारोबारी के एक करीबी का भी नाम सामने आया है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जयपुर के पटेल नगर निवासी मनीष सोनी की मंशा ज्वैलर्स के नाम से फर्म है। मनीष ने मार्च, 2024 में शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि जनवरी में उनका कर्मचारी प्रदीप सिंह निवासी सवाई माधोपुर सोने के जेवरात लेकर कोलकाता गया था। डील न होने पर वह जेवरात लेकर सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस से जयपुर लौट रहा था। कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही दो शातिर ट्रेन में चढ़े। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर प्रदीप को चेकिंग के नाम पर ट्रेन से उतार लिया।
कर्मचारी से कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उसके पास तस्करी का सोना है। कर्मचारी घबरा गया। फर्जी अधिकारियों ने कर्मचारी को जेल भेजने की धमकी दी। थाने ले जाने के बहाने अपने साथ ले गए। ईदगाह पुल पर फर्जी अधिकारियों ने कर्मचारी को धमकाया। उससे जेवरात का बैग, मोबाइल और जेब में रखा कैश ले लिया। उससे कहा कि मालिक से कहना कि थाने आकर बात करे। उस समय सराफा कारोबारी ने 200 ग्राम 640 मिलीग्राम सोने के जेवरात ले जाने का आरोप लगाया था।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सोना करीब तीन किलोग्राम था। आयकर के डर से सराफा कारोबारी ने कम सोना लिखाया था। पुलिस की टीमें इस मुकदमे में काम कर रही हैं। कई अहम सुराग मिले हैं। घटना की साजिश कारोबारी के परिचित ने रची थी। पुलिस जल्द वारदात का खुलासा करेगी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो दो युवक पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस उन्हें साथ लेकर जगह-जगह दबिश दे रही है। एक आरोपी ने सोने के जेवरात सस्ते दामों में बेचे थे। जो रकम मिली उससे प्लाट खरीदा। प्लाट का बैनामा लेने का प्रयास किया जा रहा है। उसे बाद में कुर्क किया जाएगा। यह सारा षड्यंत्र कारोबारी के परिचित ने रचा था। जल्द ही इसका पर्दाफाश होगा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.