Agra News: असली और नकली खादिम को लेकर फतेहपुरसीकरी में चिश्ती की दरगाह में दो पक्षों में हाथापाई

स्थानीय समाचार

आगरा। फतेहपुरसीकरी स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के असली और नकली खादिम को लेकर चला आ रहा विवाद थम नहीं रहा है। आज दरगाह में चादर चढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई, धक्का मुक्की हो गई।

हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में अपराह्न जायरीनों द्वारा चादर चढ़ाये जाने के दौरान दरगाह प्रबंधन के खादिमों एवं धार्मिक गाइड में हाथापाई व धक्का मुक्की हो गई ।एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

घटना के अनुसार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जायरीनों के साथ पहुंचे दो धार्मिक गाइडों द्वारा जायरीनों की खादिमों द्वारा चढ़ाई जा रही चादरों को अपने हाथ से चढ़ाए जाने की बात कही। जिस पर दोनों पक्षों में गाली गलौज धक्का मुक्की और हाथापाई हो गई। उक्त घटना के दौरान खादिमों द्वारा मौके पर बुलाई गई पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उक्त मामले में दरगाह प्रबंधन के खादिम आकिल हुसैन द्वारा थाना पुलिस को कय्यूम व गुलाम मोहम्मद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है।

बता दें कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश पर एएसआई द्वारा दरगाह में जायरानों के लिए 19 धार्मिक गाइड बनाये गए थे, जिनमें से सात को ही गाइड कार्य करने की अनुमति मिली है। उक्त लोगों में से ही दो लोगों ने रविवार को दरगाह में जाकर अपने हाथ से जायरीनों की चादर चढ़ाये जाने के लिए प्रयास किया। जिस पर खादिमों द्वारा विरोध करने पर विवाद बढ़ गया।

इस मामले में संरक्षण सहायक दिलीप सिंह का कहना है कि दो पक्षों का विवाद संज्ञान में आई है।विभाग द्वारा सात लोगों को धार्मिक गाइड का कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है ।उनको दरगाह में खादिमों के कार्य का अधिकार नहीं है।