Agra News: साढ़े तीन महीने से लापता फीमेल डॉग मिली, तलास करने पर था 50 हजार का इनाम घोषित

विविध

आगरा: फतेहाबाद मार्ग पर ताजगंज क्षेत्र में स्थित एक पंचतारा होटल से लापता हुई फीमेल डॉग आखिरकार उसके मालिक को मिल ही गई। डॉग को करीब साढ़े तीन महीने की तलाश के बाद मेहताब बाग के पास से रेस्क्यू किया गया।

डॉग को पालने वाले दंपत्ति उसे वापस पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने डॉग को तलाशने वाले को 50 हजार रुपये तक का इनाम देने की घोषणा कर दी थी।

कैस्पर्स होम और डॉग एनजीओ चलाने वाली विनीता अरोरा ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को उनके पास मेहताब बाग से किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वहां पर एक नया डॉग आ गया है। वह केवल खाना खाने बाहर आता है। उसकी तबियत भी खराब है, उसे रेस्क्यू कर लीजिए। उन्होंने डॉग का वीडियो मंगाया। वीडियो गुड़गांव में कस्तूरी और दीपायन को भेजा। उन्होंने डॉग को पहचान लिया।

शनिवार सुबह पति-पत्नी आगरा आ गए और सीधे मेहताब बाग पहुंच गए। डॉग कैचर भी बुलाए गए। डॉग कैचर ने डॉग को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वह जंगल से बाहर नहीं आई। इसके बाद डॉग की मालिक कस्तूरी ने जंगल में गईं। उन्होंने जैसे ही डॉग को आवाज लगाई, वैसे ही डॉग भागती हुई आई और उनकी गोद में आग गई। इसके बाद कस्तूरी की आंखें भर आईं।

बताते चलें कि हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले दीपायन और उनकी पत्नी कस्तूरी पिछले साल एक नवंबर को अपने दो पालतू डाग्स के साथ यहां आए थे। उन्होंने यहां एक पेट फ्रेंडली फाइव स्टार होटल में रखने के लिए बुकिंग की थी।

तीन नवंबर की सुबह दीपायन पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए थे। इसी बीच उनका एक डॉगी गायब हो गया। तब से लेकर अब तक लगातार उसे ढूंढ रहे थे। उन्होंने डॉग खोजकर लाने वाले को इनाम भी रखा था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये तक कर दिया था। पुलिस ने भी उसकी काफी खोजबीन की थी।