Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Crime

आगरा: योगी सरकार के सख्त निर्देशों और मानकों को खुलेआम चुनौती देते हुए आगरा में अवैध वसूली का धंधा जोरों पर है। एक तरफ सरकार ने हर प्रकार की अवैध वसूली पर रोक लगाने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ बेखौफ दबंग कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर थाना क्षेत्रों में जमकर वसूली कर रहे हैं।

ताजा मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत साईं का तकिया का है, जहां रोजाना ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली का विरोध करने पर एक ऑटो चालक को दबंग ने बेरहमी से पीटा। पीड़ित ऑटो चालक रामू ने बताया कि गुरुवार रात वह अपनी ऑटो रिक्शा में एक सवारी लेकर जा रहा था, तभी उस्मान नामक एक दबंग ने उसे रोककर रोजाना की तरह हफ्ता वसूली के पैसे मांगे। जब रामू ने इसका विरोध किया, तो दबंग ने उसे बेल्टों से बुरी तरह पीटा।

घटना के बाद पीड़ित ऑटो चालक रामू ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना ने योगी सरकार के अवैध वसूली मुक्त प्रदेश के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय ऑटो चालकों में भय का माहौल व्याप्त है।

-साभार सहित