Agra News: घर में घुसकर महिला के गले से चेन लूटकर बदमाश फरार, पुलिस तलास में जुटी

Crime

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में घर के अंदर घुस कर बदमाश ने महिला की चेन लूट ली और फरार हो गया । परिजनों की तहरीर पर थाना सिकंदरा पुलिस अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थाना सिकंदरा के बाईपुर, रघुवीर नगर निवासी पंकज यादव ने बताया की 26 मार्च को शाम साढ़े सात बजे के लगभग उनकी मां ममता देवी अपने भतीजे सनी के साथ घर के अंदर सोफे पर बैठी थी। इसी दौरान एक लड़का घर के अंदर आया और झपट्टा मारकर उनके गले से चेन तोड़कर भागने लगा। भतीजे सनी ने युवक का पीछा किया पर वो फरार हो गया। घर के अंदर घुस कर हुई लूट के बाद परिवार दहशत में है।

पीड़िता के पुत्र की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई ने जुटी हुई है।