आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की ओर से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जेपी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगीत, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों का सुंदर मेल देखने को मिला। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे ग़ज़ल गायक देशदीप शर्मा, जिनकी सधी हुई और भावपूर्ण गायकी ने श्रोताओं को देर तक बांधे रखा।
देशदीप शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना “वर दे वीणा वादिनी” से की। वंदना के साथ ही सभागार में श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बन गया। इसके बाद उन्होंने भक्ति गीतों और ग़ज़लों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
“तेरे तन में राम, मेरे मन में राम” पर झूमे श्रोता
कार्यक्रम के दौरान देशदीप शर्मा ने भजन “तेरे तन में राम, मेरे मन में राम…” प्रस्तुत किया, जिस पर सभागार में मौजूद श्रोता झूम उठे। तालियों की गूंज के बीच उनकी प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। दर्शकों ने बार-बार उनकी गायकी की प्रशंसा करते हुए उत्साह बढ़ाया।
सधी हुई गायकी ने छोड़ी गहरी छाप
देशदीप शर्मा की आवाज़ की मिठास और भावों की गहराई ने श्रोताओं को प्रभावित किया। उनकी प्रस्तुति में शालीनता और संजीदगी साफ नजर आई। कई श्रोताओं ने इसे उत्तर प्रदेश की संगीत परंपरा से जुड़ी एक यादगार शाम बताया।
संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन शिवम गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम मयूरा ने प्रस्तुत किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

