आगरा। टाफी− चाकलेट की मिठास संग घुला फाल्गुन की मस्ती का उल्लास। इस उल्लास को दोगुना किया श्याम बाबा की भक्ति की तरंग ने।
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को टाफी− चाकलेट की होली खेली गयी। बालमन को प्रिय टाफी चॉकलेट को प्रसाद रूप में पा कर श्याम भक्त खुशी से झूम उठे।
बाबा का अलौकिक श्रंगार मंत्रमुग्ध कर रहा था, तो मोनू सिंघल, राजा पुरोहित, सोनू गर्ग और अनूप अग्रवाल के सरस भजन थिरकने को मजबूर कर रहे थे। खाटू धाम में उड़ रही धूल, धूल मुझे प्यारी लागे…की धुन पर युवा से लेकर बुजुर्ग तक जमकर झूमे।
मंदिर परिसर को टाफी चाकलेट से विशेष रूप से सजाया गया। प्रतिदिन होली का खुमार श्याम प्रेमियों पर दोगुनी गति से चढ़ रहा है। खाटू नरेश के दरबार में होली खुमारी कुछ यूं चढ़ी है कि भक्तों का रेला शयन आरती तक उमड़ता ही रहता है।
रविवार को श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत लठामार होली का आयोजन होगा और सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर मंदिर की दिव्यता अत्याधिक बढ़ायी जाएगी। इस दिन मंदिर के पट भक्तों के लिए सुबह 6 बजे से रात 12 तक खुले रहेंगे।
आयोजन की व्यस्थाएं ट्रस्टी दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आकाश गुप्ता, अनीश अग्रवाल, रविंद्र बंसल, कृष्णा पंडित एवं सलब पंडित ने संभालीं।