7 जनवरी को खनन अधिकारी ने पकड़ा था अवैध खनन परिवहन में ट्रक, सरेंधी चौकी से हुआ चोरी
आगरा। आगरा पुलिस का एक ऐसा गुडवर्क है जिसे वह जानकर भी नहीं बता पा रही है। यह गुड वर्क पुलिस ने हजम कर लिया। इसके पीछे कारण यह था कि चौकी से खनन परिवहन में खनन अधिकारी द्वारा जब्त किया गया ट्रक चोरी हो गया था। ट्रक को रातों-रात बरामद किया गया और दो चोरों को पकड़कर जेल भी भेज दिया गया। खुलासा करने पर पुलिस की हंसी उड़ती और पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान खड़े होते। शायद इसलिए खुलासे को दफन कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि खनन अधिकारी सुशील वर्मा द्वारा सात जनवरी को राजस्थान नंबर का एक ट्रक खनन परिवहन करते हुए पकड़ा था। इसे पकड़कर सरेंधी पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया था। 8 जनवरी को यह चौकी से चोरी हो गया। इसके चोरी होने के बाद पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे थे। ट्रक चोरी होने की खबर दबा दी गई। किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगने दी। ट्रक चोरी होने के बाद जगनेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के द्वारा ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि 7 जनवरी को सुशील वर्मा खनन अधिकारी के द्वारा एक ट्रक पकड़ा था। इसे उन्होंने अस्थाई पुलिस चौकी सरेंधी पर लाकर खड़ा कराया था। यह जीडी में भी दाखिल है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक को मय पत्थर के चोरी कर लिया गया है।
जानकारी में पता चला है ट्रक को भरतपुर की तरफ कुछ लोग लेकर गए हैं। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि ट्रक चोरी हो गया था जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बरामद कर लिया है और दो चोरों को भी पकड़ा गया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मोटरसाइकिल चोर पकड़ने पर होती है प्रेस कॉन्फ्रेंस, इसमें क्यों नहीं?
पुलिस अगर मोटरसाइकिल चोर भी पकड़ती है तो प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देती है और वह वाह वाही लूटती है। यहां तो पूरा ट्रक मय माल के चोरी हुआ था और बाद में चोर भी पकड़े गए। आखिर इस मामले की जानकारी क्यों नहीं दी गई? इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।