आगरा मण्डल कर्मचारी अपने कार्य के साथ स्वस्थ रहे उनका परिवार स्वस्थ रहे इसके लिए मण्डल के रेलवे संस्थान में मंडल रेल प्रबन्धक आगरा श्री तेज प्रकाशअग्रवाल के मार्ग दर्शन में तथा रेलवे संस्थान खेलकूद संघ के अध्यक्ष मण्डल कार्मिकअधिकारी श्री सनत जैन के दिशा निर्देशन में मण्डल खेलकूद संघ के सहयोग से खेलकूद समर कैंप/शिविर एव योगा शिविर का आयोजन दिंनां 15.06.2024 तक खेलकूद समर कैम्प का आयो जन किया गया।
खेलकूद समर कैम्प में क्रिकेट बेडमिन्टन टेबल टेनिस शतरंज आदि खेलो में रेलवे के प्रशि क्षको द्वारा बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया खेलकूद समर कैम्प में सभी बालक बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया आज कैम्प में समापन कार्यक्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी डी के श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय किक्रेटर पूनमयादव तथा हेमलताकाला द्वारा सभी प्रतिभागियों उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर रेल संस्थान सचिव मुख्य और निरीक्षक प्रवीन कुमार खेलकूद सचिव मुख्य अधीक्षक धीरज शर्मा खेलकूद प्रशिक्षक देवेन्द्र प्रताप झा कौशल शर्मा प्रणवेन्द्र राकेश अग्रवाल राजीव कुमार उपस्थित रहे l
रिपोर्टर- राजकुमार मीना