गर्भवती प्रसव पूर्व जांच के साथ टीबी की जांच अवश्य कराएं: सीएमओ आगरा

Press Release

जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

आगरा: जनपद में प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(पीएमएसएमए) दिवस आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार माह की नौ तारीख को राजकीय अवकाश होने के कारण समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर दस अगस्त( बुधवार) को पीएमएसएमएदिवस मनाया जायेगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लॉयल) सहित सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन होगा। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी| इस अवसर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवतीका चिन्हांकन भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभीगर्भवती सेअपील की है कि अभियान दिवसमें सभीगर्भवती प्रसवपूर्व जांच अवश्य कराएं|साथ ही अपने क्षेत्र के नजदीकी टीबी यूनिट पर टीबी जांच अनिवार्य रूप से करवाएंl उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान खानपान और आराम संबंधी विशेष ध्यान देl खाने में पौष्टिक आहार का सेवन करेंl

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने बताया कि सभीगर्भवती टीबी यूनिट आकर टीबी जांच कराएं|जांच के उपरांत अगर किसी गर्भवती में क्षय रोग की पुष्टि होती है, तो तुरंत उपचार शुरू कर दिया जाएगाl क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निशुल्क टीबी इलाज की सुविधा उपलब्ध है l

एसीएमओ आरसीएच/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया किपीएमएसएमए दिवसके तहतसमस्त द्वितीय एवं तृतीय त्रैमासिक गर्भवती का एम.बी.बी.एस चिकित्सक द्वारा चेकअप किया जाएगाl गर्भवती के कोविड टीकाकरण के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। आरसीएच पंजीकरण के लिए भीविशेष काउंटर लगाए जाएंगे,जिन लाभार्थियों का आरसीएच नंबर नहीं है, उनका पंजीकरण कराकर नंबर उपलब्ध कराया जाएगा।

डॉ. वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की जाएगी। इसके अलावा केंद्र पर आने वाले दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए लाभार्थियों को जागरूक करेंगी|

मुफ्त होती हैं जांच-

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी और कोविड -19 की जाँच मुफ्त की जाती है।

आंकड़ों पर नजर

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
जून 2022 में 4516 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई है |
जुलाई 2022 में 4894 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई है |

-up18news