Agra News: अमित शाह के बयान पर सपा और कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

Politics

आगरा: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में आक्रोश है. देश भर में कांग्रेस और सपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आगरा में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेसियों और सपाइयों ने प्रदर्शन किया.

शनिवार सुबह करीब 11 बजे पहले कांग्रेसी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने नारेबाजी की. इसके बाद शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सपाई पैदल मार्च करके कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया.

बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ अन्य विपक्षी दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की जाती है. इस्ताफा की मांग की जाती है.आगरा में अधिवक्ताओं के बाद शनिवार को कांग्रेस और सपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

बाबा साहब के सम्मान में समाजवादी मैदान में

प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस और सपाइयों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने पहले राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की. इसके बाद आगरा में समाजवादी पार्टी की ओर से सुभाष पार्क से जिला मुख्यालय कलेक्टेट तक पैदल मार्च निकाला. हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर सपाई नारेबाजी करके कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर सपाइयों ने प्रदर्शन किया.

नारेबाजी की और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की. आगरा में सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आदेश पर आज पहले पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. बाबा साहब के सम्मान में समाजवादी मैदान में हैं. किसी भी कीमत पर बाबा साहब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. हम सडक से संसद तक ये लडाई लडेंगे.

प्रदर्शन का नेतृत्व सांसद रामजीलाल सुमन, शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा आदि कर रहे थे। इसमें शामिल लोगों में दयाराम प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, ठा. वीरेंद्र चौहान, ममता टपलू, सपा नेता श्याम भोजवानी, नितिन कोहली, राहुल चतुर्वेदी, मिकी अरोड़ा, राजपाल यादव, पवन प्रजापति, अमीर सिंह फौजदार, राकेश अग्रवाल, रिंकू दीक्षित, चौधरी वेद प्रकाश, हफीज मेव, गोविंद वर्मा, अनिल चौहान, मोनू खान, राजू तिलकधारी, नेत्रपाल, मुन्ना भाई, अनवर राजा, पूरन राठौर आदि प्रमुख थे।

कांग्रेसजनों ने भी प्रदर्शन कर मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

कांग्रेस की जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने भी गृह मंत्री अमित शाह के डॊ. अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सयुंक्त रूप से जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने नारेबाजी के साथ अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की।

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम भेजे ज्ञापन अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह ने बाबा का अपमान किया है, जब तक उनका इस्तीफा नहीं होता, कांग्रेसजन शांत नहीं बैठेंगे।

प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष अश्वनी कुमार बिट्टू, जिलाध्यक्ष अमीचंद जाटव, देवेंद्र कुमार चिल्लू, लक्ष्मी नारायण सिंह. ताहिर हुसैन. अनुज शिवहरे. अज़हर वारसी. सतेंद्र कैम, चौधरी बच्चू सिंह, मधुरिमा शर्मा, विवेक सिंह,.धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार. भूरी डंपी, अरसल अहमद, सोनू कन्नौजिया, अनिल कुमार सिंह,.बंटी खान रंगरेज़. अभय सिंह, हबीब कुरैशी. शुगम शिवहरे. गीता सिंह, विकास भारती ,लब्बू पंडित, सुभाष उपाध्याय, बांके लाल, लता कुमारी आदि शामिल थे।

ये दिया था गृहमंत्री अमित शाह ने बयान

17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से कहा था कि आंबेडकर जितना नाम अगर भगवान का लिया होता तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. इस बयान के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.