Agra News: सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क तैयार, नये स्टार्टअप आवेदन करें

विविध

आगरा। नेशनल चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा नेशनल चैम्बर के सहयोग से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में एसटीपीआई के अपर निदेशक बृजेश कुमार, उप निदेशक प्रकाश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद ताहिर अली तथा आर बी एस कालेज टेक्निकल कैम्पस के डीन, पंकज सक्सेना उपस्थित थे। बृजेश कुमार ने एसटीपीआई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि एसटीपीआई आगरा बनकर प्लग एण्ड प्ले बेसेज पर तैयार हो चुका है। नये स्टार्टअप शीघ्र ऑन लाइन आवेदन कर अपना कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा उन्हें स्टार्टअप विकसित करने के लिए छह माह तक दस हजार रुपये प्रति माह सहयोग दिया जायेगा और उनका उत्पाद मार्केट में स्वीकार होता है तो सरकार आगे नियमानुसार फंडिंग करेगी।एसटीपीआई में उप निदेशक प्रकाश कुमार को नियुक्त किया गया है।

कार्यशाला संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष एवं जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने मांग की कि आगरा में शीघ्र आईटी कॉन्क्लेव किया जाये। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि एनजीआई योजना के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड में मिलने वाली अतिरिक्त छूट जो राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है, वह आगरा में ताज संरक्षित क्षेत्र में भी मिलनी चाहिए। स्वागत सम्बोधन आईटी समन्वय समिति के कोर्डिनेटर मयंक मित्तल एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वय समिति के कोर्डिनेटर सचिन सारस्वत द्वारा किया गया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.