आगरा। घर के अंदर से आ रही थी अजीब दुर्गन्ध। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने दरवाजे तोड़कर कर देखा तो एक मां और उसकी बेटी के मृत शरीर पड़े हुए थे। यह सनसनीखेज घटना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के खतैना की। अनुमान है कि दोनों शव कम से कम तीन-चार दिन पुराने हैं। परिवारीजनों के मौके पर नहीं मिलने से पुलिस को हत्या की आशंका नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शवों की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा था कि दोनों की मृत्यु कई दिन पहले हो चुकी थी। घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। राशिद नामक युवक ने पांच महीने पहले महिला शबीना से शादी की थी। महिला की नौ साल की बेटी इनाया भी थी। दोनों के शव घर के अंदर मिले।
घर का बाहर से ताला लगाकर राशिद फरार हो गया। शबीना राशिद की दूसरी पत्नी थी। इनाया पहली पत्नी की बेटी थी। मृतका के पति राशिद का भी कोई पता नहीं चल सका।
राशिद का मोबाइल फोन भी बंद था। पुलिस ने छानबीन की तो मालूम हुआ कि राशिद पिछले एक सप्ताह से किसी दूसरे के नंबर से आईजीआरएस पर पत्नी द्वारा मारपीट करने की शिकायत कर रहा था। जब उस नंबर पर बात की तो पता चला कि वह राशिद के परिचित का था। पुलिस ने राशिद की तलाश शुरू कर दी है। उसके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस टीम ने घर की बारीकी से जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके।
एसीपी शाहगंज मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि खतैना में कई दिनों से बंद घर से बदबू आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा बंद था। उसे तोड़ा तो अंदर एक कमरे में बेड पर नौ साल की इनाया और जमीन पर शबीना का शव मिला था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। इनाया के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशाना था, जबकि शबीना का शव फूल गया था। पुलिस मान रही है कि राशिद ने ही दोनों की हत्या की है।