आगरा। आगरा लोकसभा क्षेत्र की एत्मादपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सौरई में शनिवार को विकसित भारत एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) के तहत विकसित भारत–जी राम जी जनजागरण अभियान (VB-G RAM G) के अंतर्गत कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, रोजगार और आजीविका सशक्तिकरण से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने किसानों, श्रमिकों और ग्रामीण परिवारों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।
प्रो. बघेल: जनभागीदारी से मजबूत होगा ग्रामीण भारत
चौपाल को संबोधित करते हुए प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने और गरीब, किसान व श्रमिक के जीवन में स्थायी बदलाव लाने के लिए यह अभियान एक प्रभावी पहल है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के जरिए ही समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है, इसलिए सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
रोजगार और आजीविका पर हुई चर्चा
चौपाल में ग्रामीणों को सुनिश्चित रोजगार, साप्ताहिक भुगतान, आजीविका सशक्तिकरण और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिन पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर ही समाधान कराने का प्रयास किया।
ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, महानगर मंत्री मनमोहन कुशवाह और नवीन गौतम, श्याम सिंह चौहान, राहुल भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, करुणानिधि गर्ग सहित अभियान के संयोजक-सह संयोजक, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव स्तर पर रोजगार, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। आयोजन से ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति नई ऊर्जा और सहभागिता देखने को मिली।

