Agra News: सत्संगियों के पथराव में घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार ने न्यू आगरा थाने में दी नामजद तहरीर

Crime

आगरा: पुलिस और सत्संगियों की झड़प के दौरान घटना क्रम का कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार और एक साथी पत्रकार पर सत्संगियों ने पथराव कर दिया। उस घटना में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार उप्पल के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई। सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार उप्पल और अनीस ने न्यू आगरा थाने में हमलावर सत्संगियों के खिलाफ तहरीर दी और आगरा के जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया। इस दौरान उन्होंने साथी मीडिया कर्मियों के सामने अपनी बात रखी।

कवरेज रोकने को बनाया निशाना

पिछले दो दिनों से जमीन को लेकर जिला प्रशासन और सत्संगियों के बीच टकराव चल रहा था। पुलिस द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद रविवार को सत्संगियों ने फिर से उसे पर कब्जा कर लिया था। सूचना मिलने पर एक बार फिर पुलिस और प्रशासन इस कब्जे को ढहाने गए थे। दयालबाग में अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने पथराव कर दिया। राजकुमार उप्पल ने कहा कि सत्संगियों की इस करतूत को मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे और मोबाइल में कैद किया तो सत्संगियों ने उन्हें भी निशाना बनाया।

चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट

वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार उप्पल कहते हैं कि उन्होंने उन पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। न्यू आगरा थाने में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। उन पर हमला करने वाले व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है।

वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार उप्पल कहते हैं कि आगरा में एक अलग ही साम्राज्य स्थापित हो रहा है। यह साम्राज्य सत्संगियों का है। उनकी खुद की बैंक, खुद का पोस्ट ऑफिस, खुद की दुकान सब कुछ है। इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चों को शिक्षित बनाए जाने की अपेक्षा उन्हें लड़ाई में ट्रेड किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सत्संगियों की एक अलग से आर्मी तैयार हो रही है।