Agra News: मुझे मेरे ससुर से बचाओ, अकेला पाकर दबोच लेता है, करता है साथ सोने की जिद, पीड़ित बहू ने की शिकायत

Crime

आगरा: रिश्ते लगातार कलंकित हो रहे हैं। रिश्तों की मर्यादाएं का भी लोग लिहाज नहीं कर रहे हैं जिससे आपसी झगड़े भी हो रहे हैं। ऐसे ही एक कलंकित रिश्ते में फंसी विवाहिता अपने ससुर से परेशान है। अकेला पाकर ससुर उसे दबोच लेता है और साथ सोने की कहता है। वह इसका विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। सास व पति को घटनाओं के बारे में बताती हूं तो वे भी इसमें गलत क्या है कहकर इस कृत्य के लिए सहमति जता देते है। जैसे तैसे अपनी आबरू बचाये हुए हैं। यह हमारे शब्द नहीं है बल्कि पीड़िता की दर्द भरी दास्ताँ है।

जिला अस्पताल में एक महिला मेडिकल के लिए आई थीं। उसके शरीर पर मारपीट के निशाना साफ दिखाई दे रहे थे। महिला से पूछा कि क्या उसके साथ मारपीट हुई है। सवाल करते ही पीड़िता का दर्द छलक गया। विवाहिता ने कहा कि यह सब कुछ ससुर की देन है। ससुर मेरे साथ जबरदस्ती करता है। पति की तरह संबंध बनाना चाहता है। विरोध करती हूं तो मारपीट होती है। आज कांटे वाली लकड़ी से उसके साथ मारपीट की गई।

पति है मानसिक रूप से कमजोर

विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी को लगभग 15 साल हो गए है। पति मानसिक रूप से कमजोर है फिर भी वह शादी को निभा रही है। पति के मानसिक रूप से कमजोर होने का फायदा ससुर उठाना चाहता है। घर में अकेला पाकर पीछे से आकर दबोच लेता है और आते जाते वक्त कहीं भी हाथ मार देता है। इसकी शिकायत सास से करती हूँ तो वह कह देती है कि इसमें गलत क्या है। उसका मानसिक व शारिरिक शोषण हो रहा है।

कई बार हो चुकी है पंचायत

विवाहिता ने बताया कि मारपीट की घटनाओं को लेकर गांव में पंचायत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद ससुराल में उसका उत्पीड़न काम नहीं हो रहा है। मैं ससुर की बात मान लूँ इसके लिए खेत भी मेरे नाम कर दिया। जब बात नहीं मानी तो उसी खेत को वापस लेने के लिए मारपीट की जा रही है। आज भी काँटे वाले पेड़ की डाल से उसके साथ मारपीट की गई जिसके निशान शरीर पर साफ दिख रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि अब तक उसने लोकलाज के चलते कोई कदम नहीं उठाया लेकिन अब यह सब कुछ सहन नहीं होता इसलिए पुलिस से शिकायत की है। इंसाफ के लिए गुहार लगाई है जिससे वह जालिम ससुर से बच सके।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.