आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहे महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के लिए आज महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी का चयन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से सतीश चंद्र अग्रवाल व उषा अग्रवाल को चुना गया। बल्केश्वर स्थिति उनके निवास पर बैठक का आयोजन कर उन्हें पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में सदस्यों को महोत्सव की जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
समिति के संस्थापक ताराचंद मित्तल, मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने सतीश चंद्र अग्रवाल व उषा अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं। बताया कि 13 अक्टूबर को आमंत्रण यात्रा व 15 क्टूबर को शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। बल्केश्वर महादेव मंदिर से वॉटर वर्क्स तक 18 गोत्रों के नाम से 18 द्वार सजाए जाएंगे। 16 अक्टूबर को वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में सांस्कृति कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, महामंत्री रवि अग्रवाल, दिनेशचंद सिंघल, संयोजक अमित ग्वाला, समीर नाथ, पंकज अग्रवाल, रामप्रकाश जिंदल, सर्वेश अग्रवाल, संरक्षक मधुवाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महामंत्री आशा अग्रवाल, रितू गोयल, आशा गर्ग, नीनू, नूतन अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.