Agra News: सरेशाम बदमाशो ने सर्राफा कारोबारी के पीछे से मारी गोली, घायल

Crime

आगरा: थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर निवासी और सर्राफा कारोबारी आनंद वर्मा को कुछ हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात रविवार शाम की है, जब आनंद वर्मा अपनी स्कूटी से मेहताब बाग की तरफ जा रहे थे। अचानक पीछे से बदमाशों ने उनकी पीठ में गोली मार दी। गोली लगने के बाद आनंद मौके पर ही गिर पड़े।

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पास के निजी अस्पताल पहुँचाया जहां से उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुँची थाना एत्माउद्दौला पुलिस घटना की जानकारी में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली आनंद वर्मा के दाएं कंधे की तरफ लगी। पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।