आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय एक युवती अपने सगे मामा के लड़के के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। परिवार के लोगों ने आरोपी पीयूष यादव सहित परिवार के सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। युवक युवती के इस कृत्य से भाई बहन का पवित्र के रिश्ते कलंकित हुए हैं।
युवक पीयूष उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है। भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र की रहने वाली पिंकी (काल्पनिक नाम) शादी परिवार के लोगों ने कुछ माह पूर्व ही की थी। पिंकी के परिवार के लोगों का आरोप है कि पिंकी के सगे मामा का लड़का पीयूष यादव पिंकी को बहला फुसला कर ले गया। परिवार के लोगों ने आरोपी पीयूष यादव सहित परिवार के अन्य लोगों पर थाना सिकंदरा में धारा 363 और 366 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया है
पिंकी के परिवार के लोगों के गंभीर आरोप है कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले आरोपी पीयूष यादव लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और एक लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गया है। परिवार के लोगों ने बताया मुकदमा दर्ज कराने के बाद सिकंदरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पीयूष यादव और पिंकी को नोएडा से बरामद कर लिया है।
समाज की पुरानी कहावत है कि लव इस ब्लाइंड… यानी प्यार अंधा होता है। मगर प्यार के आगोश और अंधेपन में इतना बहकना सही नहीं कि रिश्ते को कलंकित कर दिया जाएं। पीयूष यादव और पिंकी यादव के इस कृत्य ने भाई बहन के रिश्ते को जहां कलंकित किया है तो वही यह घटना समाज को धिक्कारने वाली है।